Recent Activities
आचार्य श्री का विक्रम संवत 2022, ईस्वी सन् 1965 का छाया चित्र
26 September 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामधाम खेड़ापा आचार्य पाठ गद्दी पर विराजमान आचार्य श्री विक्रम संवत 2022, ईस्वी सन् 1965 का छाया चित्र । रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा वर्तमान नवम आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज की रामधाम खेड़ापा आचार्य पाठ गद्दी पर विराजमान विक्रम संवत 2022, ईस्वी सन् 1965 का ऐतिहासिक छाया चित्र साथ में संप्रदाय के प्रमुख संतगण रामद्वारा सूरसागर जोधपुर महंत संत श्री अभयराम जी महाराज, मोतीचोक रामद्वारा महंत संत श्री शिवराम दास जी महाराज, ग्राम मेलाणा ठाकुर साहब इत्यादि ।
26 Sepरामद्वारा बासनी सैंजा, गोटन आचार्य की सत्संग ।
24 September 2021
गोटन
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य रामधाम खेड़ापा के स्थान रामद्वारा बासनी सैंजा, गोटन रामद्वारा महंत संत श्री सीताराम जी के चतुर्मास सत्संग समापन अवसर पर रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज की पधरावणी में समस्त ग्रामवासियों की तरह से स्वागत सम्मान एवं चतुर्मास सत्संग पूर्ण आरती कार्यक्रम ।
24 Sepजिला न्यायिक मजिस्ट्रेट का रामधाम खेड़ापा आगमन ।
23 September 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
श्री रीना जी शर्मा जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट (ए. डी. जे. ), श्री संतोष जी शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय (डी.ई.ओ.) जोधपुर, श्री ओमप्रकाश जी टाक (एसीबीओ बावड़ी) एवं शिक्षा विभाग पदाधिकारियों ने रामधाम खेड़ापा दर्शन कर धाम का पौराणिक इतिहास के बारे में जानकारी ली साथ ही रामधाम के युवा संत ध्यानदास जी रामस्नेही ने पधारे हुए पदाधिकारियों का रामस्नेही संप्रदाय आदि परंपरा का साहित्य प्रदान कर समान किया ।
23 Sepरामद्वारा खेरवा पाली सत्संग आयोजन ।
22 September 2021
पाली
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के अधीनस्थ स्थान रामद्वारा खेरवा पाली में संत श्री सुरजनदास जी {महंत रामद्वारा केरिया दरवाजा पाली} के चतुर्मास सत्संग समापन रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में संत श्री गोविन्दराम जी द्वारा संत मंडली सहित सत्संग कार्यक्रम ।
22 Sepउत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल का शुभारंभ ।
20 September 2021
तिवरी
गौरवशाली पल शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल हमारे रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा पीठ का बड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर के महंत परमहंस 108 श्री रामप्रसाद जी महाराज की पावन सदप्रेरणा से जोधपुर के तिंवरी गॉंव में स्थापित शिक्षा,संस्कार व अध्यात्म की त्रिवेणी उत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल के शुभारंभ ।
20 Sepद्याड़मी आसोप रामद्वारा में सत्संग आयोजन ।
18 September 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
द्याड़मी आसोप रामद्वारा में संत श्री बलराम दास जी खेड़ापा के द्वारा द्वे मासिक चतुर्मास सत्संग समापन के अवसर पर रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का पधारपण एवं सत्संग कार्यक्रम ।
18 Sepआचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान ।
07 September 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री के निर्देशन में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ ।
07 Sepश्रीश्री १००८ श्री लालदासजी महाराज की वार्षिक वरसी का पाटोत्सव
26 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के षष्ठम आचार्य श्रीश्री १००८ श्री लालदासजी महाराज की वार्षिक वरसी का पाटोत्सव आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा निंज मन्दिर, देवालय पूजन आरती ।
26 Augचतुर्मास सत्संग में आचार्य परची कथा का शुभारंभ ।
19 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
- चातुर्मास सत्संग रामधाम खेड़ापा - रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में धाम के युवा संत श्री तिलोकदास जी द्वारा चातुर्मास सत्संग के द्वितीय चरण में 15 दिवसीय आचार्य परची कथा का शुभारंभ ।
19 Augचतुर्मास सत्संग में समाचार पत्रों झलकियां
19 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
चतुर्मास सत्संग रामधाम खेड़ापा रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य संत श्री केशवदास जी द्वारा चातुर्मास सत्संग के प्रथम चरण की एक महिने की भक्तमाल कथा की पूर्ण आरती। समाचार पत्रों झलकियां
19 Augचतुर्मास सत्संग में भक्तमाल कथा की पूर्ण आरती
18 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
- चातुर्मास सत्संग रामधाम खेड़ापा में भक्तमाल कथा की पूर्ण आरती - रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम के आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में रामधाम के युवा संत श्री केशवदास जी द्वारा चातुर्मास सत्संग के प्रथम चरण की एक महीने की भक्तमाल कथा का समापन हुआ ।
18 Augआचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान ।
16 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के 80 वे प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में सोनी परिवार खरिया खंगार द्वारा आचार्य श्री का साफ पहनाकर आशीर्वाद ले कर रामधाम खेड़ापा में चल रहे पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण अभियान में भागीदारी निभाई ।
16 Augआचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज के ८० वे प्राकट्य दिवस
15 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्री के 80 वें प्राकट्य दिवस पर प्रातः काल निज मंदिर रामसभा परिसर में श्री करुणासागर पाठ , निज मंदिर आरती पूजन , दस दिवसीय पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण अभियान में आठ दिन में 1200 पोेधे लगाए गए, प्राकट्य दिवस के दिन दयालु गुफा की तलहटी क्षेत्र में आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज , संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री के कर कमलों द्वारा पोधा रोपण व रक्तदान शिविर सेवा सदभाव खेड़ापा सरपंच श्री जेठाराम जी माचरा, सत्यम एकेडमी नदियां जाजड़ा, बावड़ी द्वारा गुरु महाराज के प्राकट्य दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन जो सुमित्रा सेवा संस्थान जोधपुर के तत्वाधान में उम्मेद अस्पताल जोधपुर टीम द्वारा 101 यूनिट रक्तदान एकत्र हुआ । आचार्य श्री के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में दस दिवसीय पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण अभियान का सेवा सदभाव रामस्नेही धेडू परिवार मांडवला सिणधरी हाल डीसा गुजरात वालो की तरफ से । सभी संतो एवं रामस्नेही भक्तों , समस्त ग्रामवासियों जिन्होंने रामधाम एवं आचार्य श्री के प्रति सेवाभाव के लिए साधुवाद अभी को सादर राम जी राम ।
15 Augआचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान ।
14 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के 80 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान । रामधाम खेड़ापा में पर्यावरण सरंक्षण अभियान में सोलंकी परिवार भोपालगढ़ द्वारा रामधाम खेड़ापा में वृक्षारोपण किया ।
14 Augआचार्य श्रीके करकमलों द्वारा फ्यूचर प्लस कोचिंग जोधपुर का सोशल मीडिया ऐप का शुभारम्भ ।
12 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम आचार्य श्रीश्री १००८श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में आचार्य श्री के कर कमलों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए फ्यूचर प्लस कोचिंग जोधपुर का सोशल मीडिया ऐप का शुभारम्भ ।
12 Augआचार्य श्री का प्राकट्य दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजन ।
11 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के 80 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में { मानव सेवा हितार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन } प्राकट्य दिवस - दिनांक 13 अगस्त श्रावण सुदी पंचमी शुक्रवार । आचार्य श्री के प्राकट्य दिवस पर आप सभी हरि भक्त सादर आमंत्रित ।
11 Augआचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान ।
11 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्री के 80 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया संतो व भक्तो ने । रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के नवम आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के 80 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण सरंक्षण अभियान के सप्तम दिन बुधवार आचार्य पुरुषोत्तमदास महाराज के पावन सानिध्य में लामरोड़, जलवाणिया नाड़सर, सांगवा गजसिंहपुरा, कूलरिया सूरत परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान में वृक्षारोपण किया ।
11 Augआचार्य श्री के ८० वें प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान ।
10 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के ८० वें प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान में डागा परिवार मथानिया द्वारा वृक्षारोपण ।
10 Augआचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान ।
09 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के 80 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में 1500 पेड़ "दस दिवसीय वृक्षारोपण अभियान" आचार्य श्री के कर कमलों व रामधाम संतो व क्षेत्र गणमान्य जनों द्वारा । 80 वां प्राकट्य दिवस - दिनांक 13 अगस्त श्रावण सुदी पंचमी शुक्रवार । वृक्षारोपण अभियान सेवा कर्ता { श्री हुकमाराम जी, मानाराम जी, बलराम भाई, अर्जुन भाई, मालाराम जी, नरेंद्र भाई रामस्नेही धेडू परिवार मंडावला सिणधरी बाड़मेर हाल में डीसा गुजरात } रक्तदान शिविर आयोजन कर्ता - श्री जेठाराम जी माचरा सरपंच खेड़ापा व समस्त ग्रामवासी । निवेदक - संत गोविंदराम शास्त्री { उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा } आचार्य श्री के प्राकट्य दिवस पर आप सभी हरि भक्त सादर आमंत्रित ।
09 Augआचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान ।
09 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के 80 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में 1500 पेड़ "दस दिवसीय वृक्षारोपण अभियान" आचार्य श्री के कर कमलों व रामधाम संतो व क्षेत्र गणमान्य जनों द्वारा । 80 वां प्राकट्य दिवस - दिनांक 13 अगस्त श्रावण सुदी पंचमी शुक्रवार । वृक्षारोपण अभियान सेवा कर्ता { श्री हुकमाराम जी, मानाराम जी, बलराम भाई, अर्जुन भाई, मालाराम जी, नरेंद्र भाई रामस्नेही धेडू परिवार मंडावला सिणधरी बाड़मेर हाल में डीसा गुजरात } रक्तदान शिविर आयोजन कर्ता - श्री जेठाराम जी माचरा सरपंच खेड़ापा व समस्त ग्रामवासी । निवेदक - संत गोविंदराम शास्त्री { उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा } आचार्य श्री के प्राकट्य दिवस पर आप सभी हरि भक्त सादर आमंत्रित ।
09 Augबाब धन सिंह मार्बल टाइल्स हीरपुर खालसा, जालंधर ,पंजाब।
08 August 2021
हीरपुर खालसा, जालंधर पंजाब ।
श्री भाकरराम जी सोलंकी - सोलंकी रामस्नेही परिवार पालडी राणावत भोपालगढ़ का प्रतिष्ठान - बाब धन सिंह मार्बल टाइल्स हीरपुर खालसा, जालंधर ,पंजाब पर रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज व संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री का संत मंडली सहित आगमन ।
08 Augआचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान ।
08 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के 80 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में 1500 पेड़ "दस दिवसीय वृक्षारोपण अभियान" प्राकट्य दिवस - वृक्षारोपण के चतुर्थ दिन खेड़ापा थानाधिकारी श्री गणपत राम जी कड़वासरा के कर कमलों द्वारा ।
08 Augआचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान में जोधपुर पूर्व महापौर श्री घनश्याम जी ओझा द्वार
07 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्री का प्राकट्य दिवस एवं वृक्षारोपण अभियान में जोधपुर पूर्व महापौर श्री घनश्याम जी ओझा द्वार रामधाम खेड़ापा परिसर में वृक्षा रोपण
07 Augआचार्य श्री के 80 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण सरंक्षण अभियान पौधारोपण
05 August 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के 80 वे प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में दस दिवसीय वृक्षारोपण अभियान की कल सुबह से आचार्य श्री के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ । रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के 80 वे प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य दिवस के उपलक्ष्य में दस दिवसीय वृक्षारोपण अभियान की कल सुबह से शुरुआत उत्तराधिकारी संत गोविंदराम शास्त्री के निर्देशन में गुरु महाराज के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में 1500 सौ पेड़ - पौधों व भव्य रक्तदान शिविर आयोजन होगा। श्रावण सुदी पंचमी वार शुक्रवार 13 अगस्त को खेड़ापा ग्राम के सरपंच जेठाराम जी माचरा व समस्त ग्रामवासियों की तरफ से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा पर्यावरण सरंक्षण एवं प्राणी मात्र के हितार्थ वृक्षारोपण श्री दयालु गो जीव जन परमार्थ सेवा संस्थान खेड़ापा के तत्वाधान में यह पौधारोपण श्री हुकमाराम जी, मानाराम जी, बलराम भाई, अर्जुन भाई, मालाराम जी, नरेंद्र भाई रामस्नेही धेडू परिवार मंडावला सिणधरी बाड़मेर की तरफ से पेड़ लगाकर अपने गुरुधाम में सेवा की जा रही है ।
05 Augखेड़ापा आचार्य श्री व श्री सूरजनाथ जी महाराज की रामधाम खेड़ापा सत्संग चर्चा
30 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
श्री जसनाथ संप्रदाय पीठ पांचला सिद्धा पीठाधीश्वर पूज्य संत श्री सूरजनाथ जी महाराज का रामधाम खेड़ापा पधारपण व उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी द्वारा स्वागत सम्मान, खेड़ापा आचार्य श्री से सत्संग चर्चा और रामधाम खेड़ापा गोशाला में गौ सेवा का व्यवस्था निरीक्षण ।
30 Julगुरुधाम रामधाम सींथल बीकानेर दर्शन
29 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामधाम खेड़ापा का गुरु स्थान रामधाम सींथल आचार्य श्रीश्री १००८ श्री क्षमाराम जी महाराज के चातुर्मास सत्संग में रामधाम खेड़ापा की तरफ में गुरुधामा में रसोई एवं गुरुधाम दर्शन ।
29 Julबड़ा रामद्वारा सूरसागर आचार्य श्री व शास्त्री जी का पधारपण ।
26 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
बड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर में रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज एवं संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री का चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम में पधारपण साथ ही रामद्वारा परिसर में पौधारोपण साथ संप्रदाय के वयोवृद्ध संत श्री आसाराम जी का स्वास्थ्य जाना ।
26 Julगुरु पूर्णिमा महोत्सव
24 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव रामधाम खेड़ापा आचार्य श्री का गुरु पूजन शिष्यों द्वारा ।
24 Julगुरु पूर्णिमा महोत्सव न्यूज
24 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव रामधाम खेड़ापा ।
24 Julधेडू परिवार मांडवला, सिणधरी शास्त्री जी का पधारपण ।
23 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामस्नेही धेडू परिवार में रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री की श्री हुकमारामजी S / o श्री लिक्ष्मणारामजी धेडू , श्री मानारामजी , बलरामभाई , अर्जुनभाई , नरेन्द्रभाई , मालारामजी धोडू गांव लक्षमणपूरा , तह . सिणधरी के घर पधरावणी सत्संग आयोजन ।
23 Julगुरु पूर्णिमा रामधाम खेड़ापा पूर्व सूचना ।
22 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
- गुरू पूर्णिमा महोत्सव रामधाम खेड़ापा - नमो नमो गुरुदेव, भेव भक्ति का दीया । नमो नमो गुरुदेव, डूबतां कर गहि लीया । नमो नमो गुरुदेव, लखण में आवे नाही। नमो नमो गुरुदेव, चिदा पूरण पद माही । नमो नमो गुरुदेवजी, सो मेरे शिरताज है । पर्यो दास पूरण शरण, रजा करो ज्यूं राज है ।। रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा गुरु पूर्णिमा महोत्सव । दिनांक - 24 जुलाई 2021 प्रातः 7 बजे से आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा निज मंदिर, देवल पूजन आरती - प्रातः 7 बजे । संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री एवं संतो द्वारा गुरु पूजन - 7:30 बजे । 8:30 बजे से भक्तों द्वारा गुरु महाराज का पूजन । दो गज दूरी मास्क है जरूरी ।
22 Julरामधाम खेड़ापा सत्संग कार्यक्रम शुभारंभ ।
20 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
- चतुर्मास सत्संग शुभारंभ - रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री {उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा} का संत मंडली सहित चतुर्मास सत्संग आयोजन का रामधाम खेड़ापा में शुभारंभ ।
20 Julसाध्वी श्री भोली बाई जी { जाखडो की ढाणी भोपालगढ़ } के मंदिर में वाणी प्रतिष्ठा ।
19 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के सप्तम आचार्य श्रीश्री १००८ श्री केवलराम जी महाराज की शिष्या साध्वी श्री भोली बाई जी { जाखडो की ढाणी भोपालगढ़ } के मंदिर रामद्वारा जीर्णोद्धार (नए स्वरूप) में श्री दादू दयाल संप्रदाय आचार्य पीठ नरेना के आचार्य श्रीश्री १००८ श्री गोपालदास जी महाराज व रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा नव निर्मित मंदिर में श्री वाणी जी महाराज विराजमान किया गया।
19 Julरामधाम खेड़ापा चातुर्मास पूर्व सूचना ।
19 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
- चतुर्मास सत्संग आयोजन - रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री {उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा} का संत मंडली सहित चतुर्मास सत्संग आयोजन ।
19 Julश्री दयालु गुफा में करुणासागर पाठ ।
19 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
श्री दयालू गुफा प्रांगण में श्रीश्री १००८ श्री दयालुदास जी महाराज की पावन साधना स्थली पर दिव्य ग्रन्थ श्री करूणा सागर का पाठ पूज्य आचार्य श्री के पावन सानिध्य में उत्तराधिकारी श्री गोविन्दराम जी शास्त्री व पूर्व महापोर जोधपुर श्री घनश्याम जी ओझा के समस्त परिवार द्वारा ।
19 Julआचार्य श्री की पंजाब प्रवास यात्रा ।
13 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आचार्य श्री की पंजाब प्रवास यात्रा गुरु को वंदन किजिये, सुख सू कहिये राम , रामदास सो शिष्य-जन,पावे आदू धाम ॥
13 Julरामद्वारा परिहार नगर जोधपुर में वार्षिक वरसी आयोजन ।
12 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामद्वारा परिहार नगर जोधपुर में संत श्री १०८ श्री मोहनराम जी महाराज की वार्षिक वरसी आयोजन के उपलक्ष में रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज व रामधाम रेण आचार्य श्रीश्री १००८ श्री सज्जनराम जी महाराज की पधरावणी ।
12 Julखरिया खंगार वाणी कथा संत केशवदास जी की
10 July 2021
खरिया खंगार
- श्री गुरुवाणी कथा खारिया खंगार - रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज का श्री गुरुवाणी कथा समापन पर आगमन व आशीर्वचन के रूप में प्रवचन रामधाम के युवा संत श्री केशवदास जी के द्वारा खारिया खंगार समस्त ग्राम वासियों की तरफ से श्री गुरु वाणी कथा एवं अखंड रामनाम जप कार्यक्रम का आचार्य श्री की पावन सानिध्य में सम्पन्न ।
10 Julहीरपुर खालसा, जालंधर ,पंजाब आचार्य श्री की पधारावणी
08 July 2021
हीरपुर खालसा, जालंधर ,पंजाब
श्री भाकरराम जी सोलंकी - सोलंकी रामस्नेही परिवार पालडी राणावत भोपालगढ़ का प्रतिष्ठान - बाब धन सिंह मार्बल टाइल्स हीरपुर खालसा, जालंधर ,पंजाब पर रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज व संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री का संत मंडली सहित आगमन ।
08 Julहरियाणा कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्नान ।
06 July 2021
कुरूक्षेत्र हरियाणा
हरियाणा कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थान पर{ तीर्थ विधि - विधान से } खेड़ापा आचार्य श्री , गोविन्दराम जी शास्त्री और सभी संतो का स्नान ।
06 Julश्री गुरु वाणी कथा खारिया खंगार
05 July 2021
खरिया खंगार
- श्री गुरु वाणी कथा खारिया खंगार - रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में रामधाम के युवा संत श्री केशवदास जी शास्त्री के द्वारा खारिया खंगार समस्त ग्राम वासियों की तरफ से श्री गुरु वाणी कथा एवं अखंड रामनाम जप कार्यक्रम का शुभारंभ ।
05 Julआषाढ़ वरसी जागरण एवं पाटोत्सव ।
03 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आदि संस्थापक आचार्य श्रीश्री १००८ श्री रामदास जी महाराज वार्षिक वरसी जागरण एवं पाटोत्सव आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
03 Julआषाढ़ वरसी नौ दिवसीय वाणी पाठ का समापन
02 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
आषाढ़ वरसी नौ दिवसीय संगीतमय वाणी पाठ का समापन ।
02 Julआषाढ़ वरसी
01 July 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के आदि संस्थापक आचार्य श्रीश्री १००८ श्री रामदास जी महाराज के "वार्षिक निर्वाण दिवस वरसी महोत्सव के अवसर पर श्री चरणों सादर साष्टांग दंडवत प्रणाम आचार्य चरण के श्री चरणों में प्रार्थना करते हैं आप श्री की कृपा दृष्टि - आशीर्वाद हमेशा बना रहे ओर सन्मार्ग के पथ पर चलने के लिए शक्ति व भक्ति प्रदान करे ।
01 Julआषाढी वरसी महोत्सव रामधाम खेड़ापा ।
28 June 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
- आषाढी वरसी महोत्सव रामधाम खेड़ापा - श्रीश्री १००८ श्री रामदास जी महाराज की वार्षिक वरसी महोत्सव का जागरण । पावन सानिध्य - श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज जागरण - 30 जून 2021 वरसी पाटोत्सव - 1 जूलाई 2021 निवेदक - संत गोविन्दराम शास्त्री {उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा}
28 Junहोली स्नेह मिलन कार्यक्रम ।
27 June 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामधाम खेड़ापा होली मेला महोत्सव 2021 संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री के कर कमलों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति खेड़ापा "युवा सेवा मंडल" द्वारा होली मेला पार्किंग सेवा का मैनेजमेंट किया जाता है युवा सेवा मंडल को प्रोत्साहन प्रसाद के रूप में रामधाम में सम्मान साथ में शास्त्रीजी इस मौके पर युवाओं को सन्मार्ग की तरफ प्रेरित करते हुए बताया हमेशा प्राणी मात्र के लिए सेवा का भाव होना चाहिए चाहे राष्ट्र सेवा हो या परमार्थ सेवा , युवाओं को नशें से दूर रहना और नशा मुक्ति के लिए संगठन बनाकर जागरूकता अभियान चलाना इत्यादि समाज कल्याण के बिंदुओं महत्ता बताई ।
27 Jun।। रामधाम खेड़ापा आषाढी वरसी सत्संग आयोजन का शुभारंभ ।।
22 June 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के आदि संस्थापक श्रीश्री १००८ श्री रामदास जी महाराज की वार्षिक वरसी महोत्सव के उपलक्ष में आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में नौ दिवसीय अखंड राम नाम जप का शुभारंभ ।
22 Junअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 ।
21 June 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस , योग स्वस्थ जीवन का आधार है । शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक प्रगति के लिए योग अत्यंत आवश्यक है । आइए , अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति जागरूक बनकर मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें ।
21 Junविद्यालय की स्थापना का रजत जयंती समारोह ।
24 May 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
सेठ रामसुख राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना का रजत जयंती समारोह एवं विद्यालय की श्रेष्ठ प्रतिभाओं जो सरकारी विभाग में सेवा दे रहे हैं उनका सम्मान समारोह । रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा तत्वाधान में आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के संरक्षण में सेठ रामसुख राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय का विद्यालय की श्रेष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान समारोह । { स्कूल के विद्यार्थी जो सरकारी विभाग में सेवारत है } पावन सानिध्य - श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज एवं महंत श्री प्रतापपुरी जी महाराज { तारातरा मठ बाड़मेर } निर्देशन - संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री { उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा } दिनांक - 30 मार्च 2021 समय - प्रात: - 10 बजे आयोजन स्थल - सेठ रामसुख राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ापा । निवेदक - विद्यालय शिक्षण समिति एवं समस्त ग्रामवासी खेड़ापा । स
24 Mayखेड़ापा पुलिस थाने में ऑक्सीजन कंस्ट्रक्शन मशीन सुपर्द ।
23 May 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
खेड़ापा पुलिस थाने में पुलिस कोविड सेंटर के लिए रामधाम खेड़ापा तत्वाधान में ऑक्सीजन कंस्ट्रक्शन मशीन सुपर्द की । रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ के आचार्य श्रीश्री१००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज एवं उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री की सद प्रेरणा से मानव सेवा ट्रस्ट जोधपुर द्वारा खेड़ापा पुलिस थाना में एक ऑक्सीजन कंस्ट्रक्शन मशीन प्रदान की गई। वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी में पुलिस के जवान एवं अधिकारी अपनी जान की बगैर परवाह किए अनवृत रूप से सेवा दे रहे हैं जिस कारण कई पुलिस जवान भी महामारी से संक्रमित हो रहे हैं जिनके इलाज के लिए जोधपुर ग्रामीण पुलिस लाइन में कोरोना सेंटर खोला जा रहा है ताकि निर्बाध्य रूप में इलाज हो सके उसके लिए जिसके लिए खेड़ापा थानाधिकारी श्री राजीव जी भादू ने रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री को अवगत करवाया तो शास्त्री जी ने एक ऑक्सीजन कंस्ट्रक्शन मशीन उपलब्ध करवाई जो रविवार को खेड़ापा थाना में थानाधिकारी जी को रामधाम खेड़ापा के संत ध्यानदास जी भगतीराम जी ने मशीन सुपुर्द की गई ।
23 Mayहोली मेला महोत्सव श्री भक्तमाल कथा ।
22 May 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामधाम खेड़ापा होली मेला महोत्सव के उपलक्ष में श्रीश्री १००८ श्री दयालुदास जी महाराज द्वारा रचित ग्रंथ श्री भक्तमाल कथा वर्तमान आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में निज मंदिर से दयालु सत्संग पंडाल तक पोथी यात्रा आचार्य श्री के आशीर्वाद से कथा का शुभारंभ कथा व्यास संत श्री केशवदास जी ( रामधाम खेड़ापा ) ।
22 Mayमहाकुंभ 2021 हरिद्वार उत्तराखंड ।
20 May 2021
हरिद्वार
महाकुंभ 2021 हरिद्वार उत्तराखंड रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री बड़ा रामद्वारा सूरसागर महंत श्री रामप्रसाद जी एवं पंजाब जलूर धाम उत्तराधिकारी संत श्री अनन्तानंद जी व मारवाड़ के भक्तों के साथ कुंभ पावन लाभ ।
20 Mayखेड़ापा राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन कंस्ट्रक्शन मशीन सुपर्द।
18 May 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
खेड़ापा राजकीय चिकित्सालय में आपातकालीन सेवा के लिए रामधाम खेड़ापा के तत्वाधान में ऑक्सीजन कंस्ट्रक्शन मशीन सुपर्द की । रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज एवं उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री की सद प्रेरणा से मानव सेवा ट्रस्ट जोधपुर द्वारा खेड़ापा राजकीय चिकित्सालय में आपातकालीन सेवा के लिए वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है जिससे लगातार संक्रमित व्यक्ति को श्वास की तकलीफ होने पर तत्काल राहत पहुंचा एवं बावड़ी जोधपुर रेफर करना पड़ता है यह समय में मरीज के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रक्शन मशीन जरूरत महसूस होती हैं खेड़ापा चिकित्सालय कम्पाउन्डर उमाराम जी जाजड़ा ने गोविंदराम जी शास्त्री को यह जानकारी दी तो तुरन्त प्रभाव से मशीन की व्यवस्था करवाई ।
18 Mayविद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती मंदिर की नीव प्रतिष्ठा ।
15 May 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
।। संस्कार - शिक्षा - सेवा ।। माहेश्वरी शिक्षण संस्थान खेड़ापा द्वारा रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज को समर्पित किया हुआ - सेठ रामसुख राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ापा को आचार्य श्री के पावन सानिध्य में पुन: रामधाम खेड़ापा व ग्रामीणजनों के सहयोग से संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री के निर्देशन में संचालन होगा जिसके लिए विद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती मंदिर की नीव प्रतिष्ठा खेड़ापा आचार्य श्री के कर कमलों द्वारा एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपन्न हुई । रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के तत्वाधान में संस्कार - शिक्षा - सेवा के सद्भाव के साथ ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसी उद्देश्य के साथ आगामी सत्र से विद्यालय का शुभारंभ होगा ।
15 Mayसंत श्री कनीराम जी बापू का आगमन रामधाम खेड़ापा में ।
05 May 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
दुधरेज धाम सुरेंद्रनगर गुजरात के पीठाधीश्वर श्रीश्री १००८ श्री कनीरामदास जी महाराज का रामधाम खेड़ापा आगमन आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज , संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री {उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा} , श्री रामप्रकाश जी , श्री गोपालदास जी कोठारी एवं सभी संतो द्वारा स्वागत एवं बापू द्वारा रामधाम खेड़ापा गौशाला व्यवस्था का अवलोकन ।
05 Mayद ब्लैक कैट कमांडो डिफेंस एकेडमी भोपालगढ़ उद्घाटन ।
08 April 2021
भोपालगढ़ जोधपुर ।
द ब्लैक कैट कमांडो डिफेंस एकेडमी भोपालगढ़ का रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के कर कमलों से उद्घाटन ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी पहल आस-पास के गांवो के इच्छुक प्रतिभागियों को लाभ मिलेगा जिससे देश एवं समाज सेवा का अच्छा कार्य होगा । एकेडमी संचालक NSG कमांडो सुनील जी नायल को रामधाम खेड़ापा की तरफ से बहुत बहुत साधुवाद बधाई एवं शुभकामनाएं आप ऐसे ही समाज सेवा में लगे रहे ।
08 Aprराठी स्कूल रजत जयंती आयोजन ।
05 April 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के तत्वाधान में सेठ रामसुख राठी उच्च माध्यमिक के रजत जयंती समारोह में आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के संरक्षण में एवं संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री {उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा} के निर्देशन में प्रतिभा सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन ।
05 Aprरामधाम खेड़ापा द्वारा संचालित स्कूल का उद्घाटन ।
01 April 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के तत्वाधान में आचार्य श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के संरक्षण एवं संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री के निर्देशन में सेठ रामसुख राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ापा की सरकारी सेवा में सेवारत प्रतिभाओं का समान एवं रक्तदान शिविर आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पी पी चौधरी , श्री प्रेमचंद जी सांखला , श्री भागीरथ जी मेहरिया,श्री धन्नाराम जी, श्री ओम प्रकाश जी टाक, श्री सत्य प्रकाश जी दुबे , श्री राजूराम जी खोजा, श्री रामनिवास जी हुड्डा, श्री जेठाराम जी माचरा, एवं पूर्व महेश शिक्षण समिति के सदस्य इत्यादि गणमान्य जनों की उपस्थिति में भव्य आयोजन का समापन हुआ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से आयोजन में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का बहुत-बहुत आभार साधुवाद ।
01 Aprश्री प्रतापपुरी जी महाराज का रामधाम खेड़ापा पधारपण
16 February 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
मालाणी बाड़मेर तारातरा मठ के स्थानाधिपति महंत श्रीश्री प्रतापपुरी जी महाराज का रामधाम खेड़ापा आगमन निज मंदिर दर्शन ।
16 Febश्री मद्भागवत कथा अबगांव खुर्द नया नगर हरदा ।
16 February 2021
हरदा मध्यप्रदेश
।। श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ।। रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य व आशीर्वाद से उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री के मुखारविंद से एवम् नानी बाई का मायरा संत श्री केशवदास जी के द्वारा । दिनाक - 21 से 27 फरवरी आयोजक - श्री कैलाश जी गोल्या ( नेताजी ), श्री मुकेश जी गोल्या समस्त गोल्या परिवार । स्थान - अबगांव खुर्द नया नगर हरदा से 5 किमी दूर जिला - हरदा, छिपानेर रोड़ ।
16 Febश्री रेवंतराम जी डांगा {ग्राम- पालडी व्यास, खरनाल }
14 February 2021
पालडी व्यास, खरनाल नागौर
रामधाम खेड़ापा रामस्नेही संप्रदाय परम्परा से परमनिष्ठा - भाव से जुड़ाव रखने वाले श्री रेवंतराम जी डांगा {ग्राम- पालडी व्यास, खरनाल - नागौर } के माता श्री आयचुकी देवी जी ईश्वर शरणागति ब्रह्मलीन होने पर उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री द्वारा निवास स्थान पर पधारपण एवं माता श्री को हरि नाम से श्रद्धांजलि अर्पित । ।।राम जी राम ।।
14 Febश्री मद्भागवत महापुराण कथा ढींगसरा नागौर
13 February 2021
ढींगसरा नागौर ।
ग्राम - ढींगसरा नागौर में श्री मद्भागवत महापुराण कथा रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री के मुखारविंद से । दिनाक - 12 से 18 फरवरी तक समय- 11 से 3 बजे तक ।
13 Febहरि दयालु कौशल महाविद्यालय बाड़मेर में शास्त्री जी का पधारपण ।
13 February 2021
बाड़मेर
हरि दयालु कौशल महाविद्यालय बाड़मेर में - डॉ. श्री जसवंत सिंह जी मायला जी के महाविद्यालय में रामधाम खेड़ापा उतराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का पधारपण अत्याधुनिक तकनीक सुविधा के साथ महाविद्यालय का संचालन देख बहुत खुशी हुई साथ ही महाविद्यालय का दिव्य नाम हरि दयालु कौशल महाविद्यालय महापुरुषों के नाम पर रखना अपने परम इष्ट गुरुधाम के प्रति अटूट निष्ठा का भाव है बहुत बहुत साधुवाद आप श्री का शिक्षा के प्रति ऐसा ही सदभाव बना रहे जिस से युवा पीढ़ी को संस्कार युक्त सकारात्मक ऊर्जा मिले व शिक्षित समाज का भाव सार्थक बने।
13 Febसूरते की बेरी बाड़मेर "दयालु धोरा" ।
12 February 2021
बाड़मेर
सूरते की बेरी बाड़मेर "दयालु धोरा" में रामस्नेही खोत परिवार श्री ऊरजाराम जी खोत द्वारा अपने गुरुधाम रामधाम खेड़ापा रामद्वारा के लिए भूमि समर्पित की रामधाम खेड़ापा की तरफ से खोत परिवार की बहुत बहुत साधुवाद राम जी राम ।
12 Febरामस्नेही भांभू परिवार बाड़मेर शास्त्री का का आगमन ।
12 February 2021
बाड़मेर
रामधाम खेड़ापा उतराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का श्री धर्माराम जी भांभू बलदेव नगर बाड़मेर के निवास स्थान पर सत्संग आयोजन ।
12 Febरामस्नेही भाकर परिवार, मीठी बेरी बाड़मेर शास्त्री जी का पधारपण । ।
11 February 2021
मीठी बेरी बाड़मेर ।
रामस्नेही भाकर परिवार, ग्राम- मीठी बेरी बाड़मेर में श्री उम्मेदाराम जी के पधरावणी ।
11 Febरामस्नेही भांभू परिवार मेहलू बाड़मेर शास्त्री जी का पधारपण ।
11 February 2021
मेहलू बाड़मेर ।
रामस्नेही भांभू परिवार मेहलू बाड़मेर में रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का सत्संग आयोजन ।
11 Febरामस्नेही खियाणी सेन परिवार छोटू बाड़मेर - शास्त्री जी का पधारपण ।
10 February 2021
छोटू बाड़मेर
रामस्नेही खियाणी सेन परिवार ग्राम - छोटू बाड़मेर में रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का खियाणी सेन परिवार द्वारा स्वागत व सत्संग आयोजन ।
10 Febरामधाम खेड़ापा माघी वरसी आयोजन
10 February 2021
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामधाम खेड़ापा माघी वरसी आयोजन आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ सम्पन्न। Newa Update
10 Febरामस्नेही सोनी परिवार मादलिया सत्संग ।
09 February 2021
मदलिया पीपाड़
रामधाम खेड़ापा के रामस्नेही सोनी परिवार मादलिया के ब्रह्मलीन श्री भीवराज जी सोनी की पावन स्मृति में रामधाम खेड़ापा के संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री के द्वारा सत्संग आयोजन एवम् श्री हरि भजन माला पुस्तक का विमोचन ।
09 Febचौतलाय ग्राम होशंगाबाद मध्यप्रदेश में पूर्ण शराब बंदी खेड़ापा आचार्यश्री कीआशीर्वाद - प्रेरणा से
18 January 2021
ग्राम - चौतलाय तहसील - सीवनी मालवा ,जिला होशंगाबाद मध्यप्रदेश
"चौतलाय ग्राम में पूर्ण शराब बंदी" ग्राम - चौतलाय, तहसील - सीवनी मालवा ,जिला होशंगाबाद मध्यप्रदेश में रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के आशीर्वाद से 3 जनवरी को ग्रामवासियों द्वारा गांव में उत्तराधिकारी संत गोविन्दराम जी शास्त्री का सत्संग कार्यक्रम रखा गया जिसमें उत्तराधिकारी जी द्वारा ग्रामीणजनों को ग्राम में बढ रहे नशे के प्रभाव पर सत्संग के माध्यम से अंकुश लगाने की प्रेरणा दी जिसके परिणामस्वरूप ग्रामवासियों ने प्रथम पहल में पुरे गांव से शराबबंदी का सर्व सहमति से निर्णय लेकर ग्राम में चल रहे वैध - अवैध शराब के ठिकानो को प्रशासन की सहायता से बंद करवा के समाज सुधार की मिशाल पेश की जिसमें श्री राजेन्द्र कुमार जी साध, श्री रामजीवन जी साध, महिला शक्ति एवं युवा कार्यकर्ता की मुख्य भूमिका रही सभी ग्रामवासियों को रामधाम खेड़ापा की तरफ से बहुत बहुत साधुवाद राम जी राम ।
18 Janश्री दयालू कूप कजनाऊ पर श्री हनुमान जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना ।
15 January 2021
गांव - कजनाऊ , श्री दयालू कूप
श्री दयालू कूप कजनाऊ पर आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज की पधरवनी एवम् आचार्य श्री के कर कमलों द्वारा श्री हनुमान जी महाराज के स्वरूप की स्थापना ।
15 Janहरिद्वार यात्रा प्रवास संत मिलन ।
09 January 2021
हरिद्वार
हरिद्वार यात्रा प्रवास - चेतन ज्योति आश्रम हरिद्वार महंत श्री ऋषिश्वरानंद जी महाराज , श्री शिवानंद जी , से रामधाम खेड़ापा उतराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का आत्मीय स्नेह मिलन सत्संग - महाकुंभ चर्चा ।
09 Janहरिद्वार यात्रा प्रवास संत मिलन ।
08 January 2021
हरिद्वार
हरिद्वार यात्रा प्रवास - श्री अमृतानंद जी महाराज , श्री अनंतानंद जी महाराज से रामधाम खेड़ापा उतराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का आत्मीय स्नेह मिलन सत्संग - महाकुंभ चर्चा ।
08 Janनसरुल्लागंज मध्यप्रदेश में खेड़ापा उत्तराधिकारी का सत्संग आयोजन ।
07 January 2021
नसरुल्लागंज मध्यप्रदेश
नसरुल्लागंज मध्यप्रदेश में खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का संत मंडली सहित आगमन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिता राजेश जी लखारा के का सत्संग आयोजन ।
07 Janसिवनी मालवा होशंगाबाद मध्यप्रदेश सत्संग रामत
30 December 2020
सिवनी मालवा होशंगाबाद मध्यप्रदेश ।
सिवनी मालवा होशंगाबाद मध्यप्रदेश सत्संग रामत प्रवास ।
30 Decउत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री की संत मंडली सहित मध्यप्रदेश रामत प्रवास
28 December 2020
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
"मध्यप्रदेश रामत प्रवास" आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के पावन आशीर्वाद से उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री की संत मंडली सहित मध्यप्रदेश रामत प्रवास के लिए प्रस्थान।
28 Decश्री कृष्णा लाइब्रेरी & प्रोविजनल स्टोर पावटा सी रोड़ जोधपुर के शुभारंभ
26 December 2020
पावटा सी रोड़ जोधपुर ।
रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री के कर कमलों द्वारा तरङ परिवार नदियां जाजङा श्री रामनिवास जी तरङ, श्री हनुमान जी तरङ के नवीन प्रतिष्ठान श्री कृष्णा लाइब्रेरी & प्रोविजनल स्टोर पावटा सी रोड़ जोधपुर के शुभारंभ ।
26 Decआचार्य श्री के कर कमलों द्वारा श्री बद्रीराम जाखड पूर्व सांसद पाली के माता - पिता की मूर्ति अनावरण ।
26 December 2020
भोपालगढ़ जोधपुर ।
रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्री१००८ श्रीश्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा श्री बद्रीराम जाखड पूर्व सांसद पाली , नारायण जी जाखड भोपालगढ़ के माताजी श्रीमती चुन्नीदेवी जी एवम पिताजी श्री गणेशराम जी जाखड़ की पुण्यतिथि के अवसर पर महापुरुषों के कर कमलों व संतो महात्माओं के द्वारा अपने माता - पिता मूर्ति अनावरण व सत्संग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।जाखड़ परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति के प्रति आस्था ,समर्पण सेवा भाव को चरितार्थ किया बहुत बहुत साधुवाद ।
26 Decरामधाम खेड़ापा प्रोडक्शन एवं सोशल साइट्स का शुभारंभ ।
25 December 2020
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
रामधाम खेड़ापा द्वितीय आचार्य श्रीश्री १००८ श्री दयालुदास जी महाराज के प्राकट्य दिवस गीता जयंति के उपलक्ष्य में वर्तमान आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य एवं कर कमलों द्वारा एवं गणमान्य जनो की उपस्थिति में रामधाम खेड़ापा प्रोडक्शन एवं सोशल साइट्स का शुभारंभ ।
25 Decगो सेवा रामस्नेही धेडू , कसणीया परिवार ग्राम सडाधनजी की तरफ से ।
19 December 2020
रामधाम खेड़ापा जोधपुर ।
श्री दयालु गो जीव जन परमार्थ सेवा संस्थान रामधाम खेड़ापा में रामस्नेही धेडू , कसणीया परिवार ग्राम सडाधनजी, सिणधरी, बाड़मेर के श्री देवीलाल जी ( सरपंच प्रतिनिधि सडाधनजी ) श्री खियाराम धेडू, श्री खेमाराम जी, श्री मोटाराम जी, श्री बाबुराम जी धतरवाल , श्री गंगाराम जी, प्रेम कुमार जी द्वारा एक ट्रक ज्वार का चारा गायो के लिए सेवा में पूरे परिवार को रामधाम खेड़ापा की तरफ से साधुवाद ।
19 Decसांई परिवार आगोलाई बालेसर में उत्तराधिकारी जी की पधारावणी ।
14 December 2020
आगोलाई बालेसर जोधपुर ।
आगोलाई बालेसर में रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री का पधारावणी सांई परिवार द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री मानस आयोजन में कथा व्यास बालेसर रामद्वारा के महंत श्री १०८ श्री रामरतन जी महाराज ।
14 Decआयुर्वेद, वैदिक गुरुकुल
07 December 2020
बरनाला पंजाब
रामधाम खेड़ापा उत्तराधिकारी संत श्री गोविंदराम जी शास्त्री एवं श्री अनंतानंद जी बरनाला पंजाब की पतंजलि योग पीठ हरिद्वार CEO आचार्य श्री बालकृष्ण जी से भेंट जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा, वैदिक शिक्षा बोर्ड के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा जिसमें आयुर्वेद, वैदिक गुरुकुल के माध्यम से शिक्षा का रामस्नेही संप्रदाय के माध्यम से सुव्यवस्थित रूप से उत्थान हो सके।
07 Decरामधाम खेड़ापा में गोपाष्टमी गो पूजन
22 November 2020
रामधाम खेड़ापा
रामस्नेही सम्प्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा आचार्य श्रीश्री १००८ श्री पुरुषोंतमदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा आज गोपाष्टमी के पावन पर्व पर रामधाम खेड़ापा परिसर में गो पूजन कार्यक्रम सम्पन हुआ ।
22 Novअष्टकोणीय श्री रामनाम बैंक उद्घाटन
08 November 2020
रामधाम खेड़ापा
रामस्नेही सम्प्रदायचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा वर्तमान आचार्य श्री श्री१००८ श्री पुरुषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में विशाल अष्टकोणीय श्री रामनाम बैंक में हस्त लिखित रामनाम की स्थापना ।
08 NovCurrent Schedule
नित्य प्रार्थना
निज मंदिर पूजन
वाणी पाठ
भोग प्रसाद
भोजन प्रसादी
गुरुधाम सेवा
राम भण्डार एवं गौ सेवा
सांय कालीन भोजन प्रसादी
संध्या आरती
वाणी पाठ
सत्संग
Sunrise
Sunset
Recent Posts
श्री श्री १००८ श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज
(आचार्य - रामधाम खेड़ापा)
भौतिक साधनों को महत्व न देकर मानवीय मूल्यों को महत्व देना चाहिए : रामधाम खेड़ापा आचार्य श्री
आधुनिक युग में लोग भौतिक रंगा - रंग रमे हुई है महापुरुषों की सत्संग के अनुसार मानव को भौतिक साधनो के पीछे भाग रहे हैं उसके बजाय मानवीय मूल्यों को अपनाने की ओर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए तो जीवन स्वयं ही सुदंर बन जाएगा और बताया की इस नकारात्मक वातावरण में संसार ने यह जाना की जिस माया के पीछे वह भाग रहे हैं, सही अर्थ में तो वह तो तुच्छ भौतिक साधन मात्र हैं और इनका साधन के रूप में ही उपयोग किया जाना चाहिए। मानव अपने दैनिक कार्याे में इतना व्यस्त हो जाता है कि अपने परिवार के लिए भी समय नहीं दे पाता। इन सभी भौतिक वस्तुओं के पीछे मनुष्य अपना सुख चैन तक खो देता है। इस विकट परिस्थिति में सभी ने यह देखा कि लोग किस प्रकार से स्वार्थ से परमार्थ की दिशा की ओर बढ़ रहे हैं जिसे भी जिस रूप में ज़रूरत हुई, चाहे वह व्यक्तिगत रूप हो या किसी संस्था के माध्यम द्वारा, उसे उसी रूप में सहायता दी गई। संसार को निरंकार द्वारा सर्वोत्तम उपहार ‘मानवता’ के रूप में प्राप्त हुआ है और प्राचीन काल से ही संतों ने यही समझाया है कि इस भौतिक माया को इतना महत्व न दें की जीवन में इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं है। भौतिक साधनों को महत्व न देकर मानवीय मूल्यों को महत्व देना चाहिए जैसे प्रीत, प्रेम, सेवा, नम्रता और इन्हें अपने जीवन में ढालना चाहिए। तभी जीवन परिपूर्ण हो सकता है। परमार्थ को ही अपना परम लक्ष्य मानकर स्वयं का जीवन उज्ज्वल कर सकते हैं। इसी से ही जीवन में एकत्व के भाव का आगमन होता है और हमारे आचरण एवं व्यवहार में स्थिरता आ जाती है। जब परमात्मा की अनुभूति होती है तब स्थिर से मन का नाता जुड़ जाता है और जीवन सहज व सरल बन जाता है। फिर माया रूपी भौतिक वस्तुओं को केवल एक जरूरत समझते हुए उस ओर अपना ध्यान आकर्षित नहीं करते। केवल परमार्थ, अर्थात सेवा, परोपकार ही जीवन का एकमात्र लक्ष्य बन जाता है।
संत श्री गोविंदराम जी शास्री
(उत्तराधिकारी - रामधाम खेड़ापा)
परमार्थ सेवा संदेश परमार्थ सेवा प्रकल्प पर आचार्य श्री ने बताया परमार्थ सेवा में धर्म का स्थान महत्वपूर्ण है परमार्थ के मार्ग पर चलते रहे तो परमात्मा भी हमारे साथ चलता है और मार्ग सरल व आसान हो जाएगा आचार्य श्री सनातन धर्म के महाभारत प्रसंग में बताया की युद्ध पूर्ण होने के बाद पांडवों का स्वर्गारोहण समय में उन्होंने कहा कि नकुल, सहदेव, भीम, अर्जुन एक के बाद एक गिरते गए युधिष्ठिर ही स्वर्ग तक पहुंचे तब उनहोंने कहा कि सभी के बिना मैं नहीं जाऊंगा जब युधिष्ठिर खड़े रहे तब धर्मराज ने प्रकट होकर कहा कि आपकी परीक्षा ले रहा था। इसमें भी आप सफल रहे सत्य धर्म के मार्ग से हटे नहीं। उन्होंने कहा कि कितने भी धन जमा हो या भुगतान इसे कोई तकलीफ या खुशी नहीं होती। उसी प्रकार जीवन में सदाचार का आचरण करें, परमार्थ के मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाएं।