रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ राम धाम खेड़ापा आदि संस्थापक श्री श्री 1008 श्री राम दास जी महाराज द्वारा स्थापित राम धाम खेड़ापा आचार्य पीठ में रामस्नेही भक्त जनों को संस्कारित बनाने हेतु रामस्नेही संप्रदाय के सदमार्ग से जोड़ने के लिए सभी रामस्नेही अनुयायियों को सनातन संस्कृति के मुख्य त्योहार होली के उपलक्ष में रामधाम खेड़ापा में संतवाणी सत्संग के माध्यम से एकत्रित करने का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि व्यक्ति कुसंगत के मार्ग पर ना जाकर सनातन संस्कृति एवं महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ कर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करें। एवं अपनी भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाने के लिए इस सनातन संस्कृति के मुख्य पर्व मध्य नजर रखते हुए संतवाणी सत्संग से सभी को लगाऊंगा करने का उद्देश्य है। इस होली मेला महोत्सव में रामस्नेही संप्रदाय के सभी मुख्य रामद्वारा के संत महात्माओं का एवं समूचे देश के गणमान्य जनों का राम धाम खेड़ापा में पधारपण होता है।
आषाढ़ कृष्ण सप्तमी से 9 दिन पूर्व प्रारंभ होता है।
माघ कृष्ण दशमी से 9 दिन पूर्व प्रारंभ होता है।