About Festival


माघी मेला महोत्सव

माघ कृष्ण दशमी से 9 दिन पूर्व प्रारंभ होता है।

रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ राम धाम खेड़ापा के द्वितीय आचार्य श्री श्री 1008 श्री दयालदास जी महाराज का निर्माण दिवस इस माघी वर्षी के रूप में मनाया जाता है।  माघ कृष्ण दशमी  के दिन श्री 1008 श्री दयालदास जी महाराज परमधाम पधारे तदोपरांत इस दिन राम स्नेही जनों के द्वारा यह माघी वर्षी महोत्सव मनाया जाता है।  इस कार्यक्रम के अंतर्गत रामस्नेही खेड़ापा संप्रदाय से जुड़े विभिन्न प्रांतों से संत गण एवं भक्तगण पधार अपना जीवन धन्य बनाते हैं। 

More Festivals


होली मेला महोत्सव

पौष शुक्ल पूर्णिमा से होली तक

आषाढी मेला महोत्सव

आषाढ़ कृष्ण सप्तमी से 9 दिन पूर्व प्रारंभ होता है।


Subscribe For News Letter