रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ राम धाम खेड़ापा के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री राम दास जी महाराज का निर्माण दिवस इस आषाढ़ी वर्षी के रूप में मनाया जाता है। आषाढ़ कृष्ण सप्तमी के दिन श्री 1008 श्री राम दास जी महाराज परमधाम पधारे तदोपरांत इस दिन राम स्नेही जनों के द्वारा यह आषाढी वर्षी महोत्सव मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रामस्नेही खेड़ापा संप्रदाय से जुड़े विभिन्न प्रांतों से संत गण एवं भक्तगण पधार अपना जीवन धन्य बनाते हैं।
पौष शुक्ल पूर्णिमा से होली तक
माघ कृष्ण दशमी से 9 दिन पूर्व प्रारंभ होता है।